July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीट से कम आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश 18 जुलाई से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में उन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 18 जुलाई से आरंभ होगी, जहाँ निर्धारित सीटों की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि परिसर के 17 विभागों में संचालित 27 पाठ्यक्रमों में यह प्रक्रिया संबंधित विभागों में संपन्न कराई जाएगी।
ये पाठ्यक्रम मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, मनोविज्ञान, हिंदी, रक्षा अध्ययन, रसायनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य, प्राणि विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित एवं सांख्यिकी, ललित कला एवं संगीत, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय, विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय से संबंधित हैं।
प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के मध्य अपने मूल अंकपत्रों, जाति, आय प्रमाणपत्र, वेटेज से संबंधित दस्तावेज तथा उनके स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों के एक सेट के साथ संबंधित विभागों में उपस्थित होकर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा।
प्रमाणपत्र सत्यापन के पश्चात अभ्यर्थी को अगले दिन ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा, जिसकी रसीद विभाग में जमा करनी अनिवार्य होगी। निर्धारित समय पर शुल्क जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यता प्रदायी परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।