सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी 3 वर्षीय अरहान पुत्र शमशाद में डिप्थीरिया जैसे लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने क्षेत्र में सघन जांच की। टीम का नेतृत्व डॉ. रामकिशुन ने किया टीम ने संदिग्ध मरीज के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। साथ ही परिजनों को सतर्क रहने व बच्चे की विशेष देखभाल संबंधी परामर्श भी दिया। डॉ. रामकिशुन ने बताया कि डिप्थीरिया एक संक्रामक रोग है, जिसके लक्षणों में गले में खराश, सूजन, बुखार, त्वचा पर घाव और लिम्फ नोड्स का बढ़ना शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज और बच्चों का पूरा टीकाकरण इस बीमारी से बचाव के लिए अनिवार्य है। स्वास्थ्य टीम ने मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और अपील की कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। साथ ही अभिभावकों को बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की सलाह दी