Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्री दीप नारायन तूफानीदास इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा कराया गया बाढ़...

श्री दीप नारायन तूफानीदास इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा कराया गया बाढ़ पीड़ितों का रात्रि का भोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के तहसील मिहींपुरवा अंतरगर्त ग्राम सभा सेमरहना स्थित श्री दीप नरायन तूफानी दास इंटर कॉलेज के प्रबंधक जवाहर लाल कुशवाहा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की यथा सम्भव सहायता के साथ रात्रि भोजन का प्रबंध किया जिसमे एक हजार पीड़ितों को भोजन कराया | आपको बताते चलें की श्री कुशवाहा प्रबंधक होने के साथ -साथ कुशल समाजसेवी, कुशल पत्रकार भी है, तहसील मिहींपुरवा में चल रहे पत्रकार एकता संघ के अध्यक्ष के रूप में इनको मनोनीत किया गया है। बताते चलें कि कुशवाहा प्रबंधक ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने हाथों से ट्राली ट्रैक्टर के द्वारा जन_जन तक भोजन पहुंचाने का कार्य रात 9:00 बजे तक किए। गिरगिटी, मझरा, मुराऊनपुरवा,स्वर्गलोक,ये सारे गांव घाघरा नदी से काफी प्रभावित थे सभी घरों में कमर भर से ऊपर पानी भरा हुआ था। तत्पश्चात यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा था। लेकिन कुशवाहा परिवार एवं पत्रकार एकता संघ के कुछ साथियों के साथ मिलकर भोजन बनाने का काम किया गया और वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments