
- नपा क्षेत्र के गौसपुर नहर रोड की सड़क हुईं बदहाल, चलना हुआ मुश्किल
- घोरखल-गौसपुर के मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश
- सड़कें बना रहीं स्पांडलाइटिस का रोगी: डॉ० सुनील कुमार
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद के वार्ड संख्या 16, घोरखल- गौसपुर नहर रोड की सड़कें बरसात में बदहाली की तस्वीर बन चुकी हैं। कृष्णा पैलेस के सामने की मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया और चार पहिया वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं।
स्थानीय निवासी रविंद्र पांडेय, लकी पांडेय, इंद्रजीत चौधरी, अमरनाथ चौधरी समेत अन्य मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गहरा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ आश्वासन मिलते हैं।
सड़क की दुर्दशा का असर अब स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगा है। डॉ. सुनील कुमार प्रजापति के अनुसार सड़क की खराब स्थिति और वाहन चलाते समय बार-बार झटके लगने से सर्वाइकल और स्पॉन्डलाइटिस जैसे रोग बढ़ रहे हैं। खासतौर पर युवाओं में कमर और गर्दन के दर्द की समस्या आम होती जा रही है।
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि सभी वार्डों से सड़क मरम्मत के प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने दावा किया कि शहर की सभी सड़कों को व्यवस्थित रूप से दुरुस्त किया जा रहा है और जल्द ही नजर आने वाला सुधार होगा।
हालांकि घोरखल के नागरिकों का भरोसा टूटता नजर आ रहा है, क्योंकि समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और स्थानीय लोग रोजाना परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं।
More Stories
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश
पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काटकर जन्म दिवस मनाया
तीन बच्चों की पानी के खढ्ढे (खन्ती ) में डूबकर हुई मौत गांव में छाया मातम