
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर चल रहे दीक्षोत्सव के अंतर्गत आज तरंग संस्था द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उपनिदेशक अमोद कुमार राय ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के संचालन में हिंदी विभाग के अखिल कुमार मिश्रा, उर्दू विभाग के साजिद हुसैन तथा कल्पना दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग के प्रोफेसर राजेश मल्ल, अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर शिखा सिंह और हिंदी विभाग की अपर्णा पांडे शामिल रहीं।
प्रतियोगिता में लगभग चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और “स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्य की भूमिका” विषय पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। तीन घंटे चली इस प्रतियोगिता में निर्णायकों को विजेताओं का चयन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां अत्यंत धारदार और उच्च स्तरीय रहीं।
अभी तक आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा बुधवार को की जाएगी।
More Stories
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती : भारत सरकार ने कड़ा विधेयक किया मंजूर
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार