Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशत्योहारों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर डीआईजी एस. चनप्पा की उच्चस्तरीय...

त्योहारों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर डीआईजी एस. चनप्पा की उच्चस्तरीय बैठक, दिए कड़े निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी छठ पर्व सहित अन्य त्योहारों के मद्देनज़र जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर रविवार को पुलिस लाइन स्थित ह्वाइट हाउस सभागार में डीआईजी रेंज गोरखपुर डॉ. एस. चनप्पा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर सहित जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, एसपी अपराध सुधीर जयसवाल और एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – सड़क पर तबाही: सुपौल जा रही लग्जरी बस ने ली दो की जान, क्षत-विक्षत शव देख रो पड़े परिजन

डीआईजी चनप्पा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, तथा सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित गश्त और पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

एसएसपी राज करन नैय्यर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीसीटीएनएस पोर्टल पर सभी सूचनाएं समय से अपडेट की जाएं, जिससे डेटा सत्यापन और विश्लेषण में पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ें – तीन किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने के जेवर ले उड़े चोर, परिजनों में दहशत

बैठक के अंत में डीआईजी चनप्पा ने कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और जनसहयोग ही प्रभावी कानून-व्यवस्था की कुंजी हैं। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जनपद में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments