पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में मोहाली से गिरफ्तार किया है। सीबीआई की आठ टीमों ने अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ में सात ठिकानों पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें – गुजरात में बड़ा राजनीतिक फेरबदल: सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होगा कैबिनेट विस्तार
जांच में डीआईजी भुल्लर के घर से 5 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ, जो बैग और सूटकेस में भरा मिला। सीबीआई ने उनके बिचौलिए कृष्णू को भी पकड़ा है। भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें – विश्व हिन्दू महासंघ की तहसील इकाई गठित