मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के कोपागंज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय को बकरीद, दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर डीआईजी आजमगढ़ मंडल सुनील कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रभावी पुलिस प्रबंधन के लिए दिया गया।
कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र हमेशा से संवेदनशील इलाका माना जाता है। ऐसे में त्योहारों के दौरान प्रशासन की सतर्कता और तैनाती बेहद अहम रहती है। थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने अपनी सक्रियता, सूझबूझ और टीम वर्क के दम पर सभी त्योहारों को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
सम्मान मिलने के बाद कोपागंज थाना परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है।