December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिना रजिस्ट्रेशन ट्राले से दुर्घटना में पहचान की मुश्किल सरकारी राजस्व को भी घाटा: जिम्मेदार मौन

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठे, गिट्टी, बालू, सीमेंट, के दुकानों, अवैध रूप से क्षेत्र में स्थित नदियों से बालू की अवैध खनन/निकासी बिना रोक टोक बिना किसी व्यवसायिक रजिस्ट्रेशन के ही चलाए जा रहे ट्राले के जरिए निरंतर हो रहे हैं जिससे प्रायः ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के ट्रैक्टर ट्राले से दुर्घटनाएं क्षेत्र में होती ही रहती हैं। वहीं ऐसे में इन ट्राले की पहचान की भी मुश्किल हो जाती है। जो बिना नम्बर प्लेट लगे ही चलाए जाते हैं। जबकि दूसरी तरफ ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को भी सरकारी राजस्व का घाटा पूरे ही प्रदेश में उठानी पड़ रही है।
बताते चलें कि ऐसे में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार को भारी राजस्व घाटा भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे में अब भी सरकार को चाहिए कि इन ट्राले की धरपकड़ एवं विशेष अभियान चलाया जाए जिसे कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराए लोग भी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं साथ ही ऐसा नहीं करने पाने पर उनसे जुर्माने लगा कर एक तय समय के अन्दर ऐसे लोगों को रजिस्ट्रेशन की हिदायत किए जाने चाहिए जिससे सरकार को हो रहे भारी सरकारी राजस्व घाटे से संबंधित निजात भी दिलाया जा सके।साथ ही आए दिन ही लोगों को बीच सड़क बेढंग एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस ट्राले चलाते हुए जो नौसिखिए चालकों से गाड़ियां चलवाई जा रही हैं उनसे आम जनता के जान माल की भी रक्षा एवं सुरक्षा होने के साथ साथ सरकार को हो रही भारी सरकारी राजस्व की हानि को भी रोक जा सके।आखिर अब तक जब जिम्मेदार ही मौन रहे हैं तो आए दिन ऐसे ट्राले राहगीरों के जान पर भारी ही पड़ते ही साबित होते जा रहे हैं। वहीं आए दिन हो रही दुर्घटना आदि को देखते हुए समाज सेवी गुड्डू गोस्वामी, विनय गुप्ता, ग्राम प्रधान विद्यासागर, आदि लोगों द्वारा संबंधित जिम्मेदार एवं सरकार से तत्काल कार्यवाही की मांग किए हैं।