संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के किसानों को अगैती धान की फसलों की कटाई – मड़ाई को लेकर काफी परेशानी हो रही है। फसल तैयार है, परंतु खेत में नमी के कारण कम्बाईन मशीन नहीं चल पा रही है। जिससे किसानों को स्वयं या मजदूरों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसके कारण समय और धन दोनों का नुकसान हो रहा है।
ज्ञात हो कि तिलहन, सरसों, मटर, आलू सहित अनेक प्रकार की सब्जियों की बुआई करने के लिए किसान अगैती धान की बुआई करते है। जिसकी अक्टूबर माह के शुरुआत में ही खेतों से कटाई हो जाती है और खेत खाली हो जाते हैं।
जिससे किसान उक्त फसलों की पुनः बुआई कर देते हैं। लेकिन इस बार सितम्बर माह में बरसात की त्रासदी ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया। कहीं-कहीं खेत में अभी भी पानी भरा हुआ है या नमी बहुत ज्यादा है। जिसको सूखने में काफी समय लग सकता है और खेतों की जुताई के बिना अगली खेती करने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि