
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के साथियों ने सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उपजिलाधिकारी महोदया सलेमपुर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा इस सभा को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य कमेटी सदस्य का० सतीश कुमार ने कहा कि इस सरकार ने सामान्य व सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियां के गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी की घोषणा की है जिससे लोगों पर लगभग 7000 करोड रुपए का बोझ बढ़ेगा इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क में 32000 करोड रुपए की वृद्धि की है।पदार्थों के दाम वृद्धि से आम जन मानस की मुश्किलें बढ़ेगी ।इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि गैस की कीमतों में वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही देश की जनता बोझिल है लोगों के जीवन पर और बुरा असर पड़ेगा तेल और गैस की गिरती अंतरराष्ट्रीय कीमतों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के बजाय सरकार उन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड सुशील यादव ने कहा कि विशेष उत्पाद शुल्क के नाम पर सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए सरकार सारा राजस्व अपने लिए अर्जित करना चाहती है इस सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार गौड़ ने कहा कि सलेमपुर पूर्ति कार्यालय में 10 वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की तत्काल बहाली की जाए क्यों कि सलेमपुर तहसील की जनता नया राशनकार्ड एवं राशन कार्ड से कटे हुए नाम जोड़ने के लिए देवरिया जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ेगा सलेमपुर पूर्ति कार्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली नहीं हुआ तो माकपा सलेमपुर पूर्ति कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगी इसकी सारे जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी इस सभा को बलविंदर मौर्य और श्यामदेव यादव ने भी संबोधित किया । इस सभा में सतीश कुमार शिवशंकर यादव, सुशील यादव, प्रेमचन्द यादव, संजय कुमार गौड़ विकास कुमार ,सुशील गुप्ता, मुकेश गोंड,राजेंद्र गुप्ता ,जावेद हाशमी , अनिल यादव आदि साथी उपस्थित रहे ।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान