
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ताओं की दो सदस्यीय टीम ने, दुदही विकास खण्ड के धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत के संविलयन विद्यालय भगवानपुर के सपोर्टिव सुपरविजन (सहयोगात्मक पर्यवेक्षण) कर, शिक्षा की गुणवत्ता परखी।
प्रवक्तागण डा. कमलेश कुमार व दुदही के मेंटर डा. अखलाक अहमद ने उक्त विद्यालय का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका जांची जिसमें प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, स.अ. धनन्जय कुमार मिश्र, नन्हे प्रसाद, व शिक्षामित्र अनीता देवी उपस्थित मिले। ब्रजेश सिंह टीएलएम प्रशिक्षण में व नीतू यादव चाइल्ड केयर लीव पर थीं। विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति शैक्षणिक गतिविधियों व भौतिक परिवेश का जायजा लिया। कक्षाओं में छात्रों के अधिगम स्तर की जांच करते हुए, गणित व भाषा का शिक्षण कार्य किया।अनियमित उपस्थिति वाले छात्रों की काउंसलिंग कर उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए रोज आने व स्कूल के बाद घर पर भी पढ़ाई लिए प्रेरित किया। एसएमसी व पीटीए पंजिका, शिक्षक डायरी आदि पंजिकाओं का अवलोकन किया। पुस्तकालय की क्रियाशीलता पर फोकस करते हुए सुझाव दिया। प्रवक्ताद्वय ने सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान निपुण लक्ष्य, विद्यालय का भौतिक परिवेश, छात्रों की उपस्थिति, गणित किट, खेल सामग्री के बारे में भी जानकारी ली।
More Stories
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार