
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अटल सभागार में डायट प्राचार्य धीरेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खंड खलीलाबाद के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक शनिवार को संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक धीरेन्द्र त्रिपाठी ने सत्र 2025-26 में छात्र नामांकन पर चर्चा करते हुए इसे और बेहतर करते हुए नामांकन बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने विकास खण्ड खलीलाबाद में नवनियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन अनीता जय सिंह, धीरेन्द्र पांडेय व संदीप दूबे का स्वागत एवं परिचय कराते हुए विद्यालयों की शैक्षणिक प्रगति, शिक्षण गुणवत्ता और विद्यार्थी उपस्थिति पर समीक्षा की।

बीईओ खलीलाबाद ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि समय से विद्यालय संचालन सुनिश्चित करें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कक्षा 3, 5 और 8 के समग्र मूल्यांकन परिणामों की समीक्षा करते हुए कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रेमेडियल कक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया।
बैठक में विद्यालयों में साफ-सफाई, एमडीएम (मिड-डे मील) गुणवत्ता और पुस्तक वितरण की प्रगति पर भी चर्चा की गई। विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन की तैयारी और सहयोग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे निपुण बच्चों की पहचान कर उनकी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें और कमजोर बच्चों के लिए विशेष योजना बनाएं। बैठक में सर्वे रजिस्टर, कक्षा-5 के बच्चों को डिप्थीरिया टीकाकरण, और संचारी रोग के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप स ब्लॉक अध्यक्ष राम शरण यादव सहित इंदु यादव, सारिका यादव, सुप्रिया राय, शीला यादव, माधुरी यादव, आरती श्रीवास्तव, रेणु अग्रहरि, मीरा भारती, राकेश मौर्य, दिलीप सिंह, राजेश पांडेय, विजय गौड़, अभिषेक, सुरज आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम