July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डायट प्राचार्य ने विद्यालय के निरीक्षण में जानी निपुण लक्ष्य की प्रगति

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l प्राचार्य के नेतृत्व में डायट की टीम ने दुदही विकास खंड के, धर्मपुर न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर का निरीक्षण कर, शैक्षणिक गतिविधियों व भौतिक परिवेश की स्थिति जानी। इस दौरान छात्रों की निपुण दक्षता भी जांची गई।
दोपहर बाद डेढ़ बजे डायट प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह, प्रवक्ता मुकेश गुप्ता व प्रवक्ता प्रीति गुप्ता उक्त विद्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जहाँ सहायक अध्यापक धनन्जय कुमार मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह व शिक्षामित्र अनीता देवी उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह बीईओ की मासिक बैठक में बीआरसी गए थे, जबकि सहायक अध्यापक नीतू यादव चाइल्ड केयर लीव पर थीं। सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान प्राचार्य डा. सिंह ने निपुण लक्ष्य के प्रति छात्रों की स्थिति, विद्यालय का भौतिक परिवेश, मिड डे मील की गुणवत्ता व कार्यालय के रजिस्टरों के उचित रखरखाव का निरीक्षण किया। कंपोजिट ग्रांट के उपभोग, डीबीटी, रसोईया मानदेय, एसएमसी की बैठक के बारे में जानकारी ली। प्रवक्तागण ने शिक्षक डायरी, छात्रों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्य के सापेक्ष छात्रों की दक्षता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जांच की। पुस्तकालय, गणित किट, खेल सामग्री के बारे में जानकारी ली। शौचालय, रनिंग वाटर व कायाकल्प के संतृप्त पैरामीटर्स के बारे में जाना।