
कसया बीआरसी व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
डायट प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह ने सोमवार को कसया विकास खंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व बीआरसी का स्थलीय निरीक्षण कर, भवनों के निर्माण व मरम्मत कार्य की हकीकत जानी।
अपराह्न सवा एक बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निमार्णाधीन भवन के स्थलीय निरीक्षण के निर्माण कार्य गतिमान पाया गया, जिसमें भवन का छत पूर्ण हो चुका है तथा दीवाल की सफाई व टाईलीकरण का कार्य को गति मिला हैं। अपराह्न दो बजे ब्लाक संसाधन केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित पायी गयी। डायट प्राचार्य डा. सिंह ने परिसर में पूर्व निर्मित भवन के मरम्मत कार्यो का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें भवन के टाईलीकरण का कार्य पूर्ण पाया गया, किन्तु भवन की छत का मरम्मत कार्य अपूर्ण पाया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संज्ञान दिया गया है, कि अतिशीघ्र छत के मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। डायट प्राचार्य ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यों को ससमय पूर्ण कराकर प्रगति आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम