July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शुक्रवार की देर शाम पोखरा में डूबने से मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बांसडीह क्षेत्र के आदर गांव निवासी दो वर्षीय बालक रितेश ठाकुर का शुक्रवार की देर शाम पोखरा में डूबने से मौत हो गया। रमेश ठाकुर का बेटा पोखरा किनारे खेलते खेलते पानी में चला गया तथा डूब गया। परिजनों को जानकारी मिलने पर वह उसे पानी से निकालकर पीएचसी बांसडीह ले गये जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।