

गोरखपुर (राष्ट्र की की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में डॉक्टर अनिल कुमार पटेल, आईएफएस वन संरक्षक आगरा वृत्त आगरा एवं निदेशक इटावा सफारी पार्क, इटावा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए।
डॉ. अनिल कुमार पटेल ने छात्रों और शिक्षकों के साथ अपने जीवन संघर्षों को साझा किया और सफल होने के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के छात्र जुझारू प्रवृत्ति के होते हैं। उन्होंने विभिन्न जंगली जानवरों के संरक्षण के बारे में भी बताया और कहा कि मनुष्य के जंगली जानवरों के निवास स्थान में हस्तक्षेप के कारण उनकी संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों की ब्रीडिंग करके उनकी संख्या में वृद्धि एवं संरक्षण किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिनेश यादव ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के संयोजक डॉ. रामवंत गुप्ता ने अतिथियों का परिचय कराया।
More Stories
मुजफ्फरनगर में दलित युवक के साथ मारपीट और जातिगत टिप्पणी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
कोटा कोचिंग उद्योग पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का करारा प्रहार
अचानक जमीन धंसने से गांव में हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत