स्वस्थ महिला ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं – डॉ स्वास्ति सिंह
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूह्ल पर बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम आये हुये सभी अतिथियों को तिलक लगाकर व गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया गया। ततपश्चात विशिष्ट अतिथि हिना देसाई के साथ ही डॉ मनीषा मिश्रा, अमितलता सिंह, अनामिका पालीवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा, डॉ पूनम सिंह, डॉ पूनम तिवारी, अनीता द्विवेदी, आशा सिंह, विभा पाण्डेय आदि ने दीप प्रज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया, जिसमें आशा सिंह वरिष्ठ कवियत्री ने हो कामयाब आपके कदम बुलंदी पर … सपना बनर्जी ने मत समझो लाचार मुझे मैं भारत की नारी हूँ … सुनाकर उपस्थित सभी को उत्साह से लबरेज कर दिया। वक्ताओं के क्रम में अनुपमा अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में नारी को ही नारी का दुश्मन बताया तथा कहा कि नारी जब नारी का सम्मान करेगी तभी महिला सशक्त होगी। डॉ मनीषा मिश्रा ने कहा कि माँ बच्चों में सर्वप्रथम भाषा का विकास करती हैं इसलिये माताओ को परिवार में भाषा मे संयम बरतना चाहिये, डॉ पूनम तिवारी ने कहा महिलाओं को अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने के साथ ही अपने बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये सतत प्रयासरत रहना चाहिए, पूनम सिंह ने मिमिक्री कर सभी लोगों को हँसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। वक्ताओं के क्रम में डॉ स्वास्ति सिंह ने महिलाओं को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुये कहाकि नारी का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही स्वस्थ परिवार व स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। विशिष्ट अतिथि हिना देसाई ने सभी कमजोर व अशिक्षित महिलाओं को भरपूर समर्थन व सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी, विशिष्ट अतिथि हिना देसाई, डॉ स्वास्ति सिंह और अर्चना सिंह वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल की संरक्षिका ने सभी को अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनीषा मिश्रा अध्यक्ष साहित्यानुरागी, शिरीन बानो महिला पुलिस (मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल) सपना बनर्जी दूरदर्शन कलाकार व वरिष्ठ गायिका,
डॉ पूनम तिवारी अध्यक्ष नारी शक्ति संसथान, आयशा खान प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय रानी की सराय,
अमितलता सिंह अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, सुमन राजपूत प्रखर सेवा समिति विरांगना, डॉ नेहा दूबे अध्यक्ष नारी शक्ति संस्थान, अन्नपूर्णा अग्रवाल अध्यक्ष वैश्य महिला समाज, साक्षी पाण्डेय समाजिक कार्यकर्ता, मीरा अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन महिला मंडल, विजयलक्ष्मी मिश्रा बाबा विश्वनाथ सेवा समिति “मैं हूँ ना”, डॉ आशा सिंह वरिष्ठ कवयित्री, लीना देवी शर्मा आंगनबाड़ी, पूनम सिंह सचिव जन सेवा समिति महिला मंडल, चन्दा आजमी वरिष्ठ तबला वादक, सुधा तिवारी ब्यूटिशियन, बबिता जसरसरिया बीजेपी महिला मोर्चा, डॉ अल्का सिंह समाजिक कार्यकर्ता, अनिता द्विवेदी वाईस प्रेसीडेंट -एंटी करेप्शन कोर ऑफ इण्डिया, डॉ पूनम सिंह
जिला उपाध्यक्ष भाजपा
जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (समाजसेवी ), अनामिका पालीवाल अध्यक्ष अभ्या महिला सेवा संस्थान, अरूनिमा सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर डान्स क्लब, चमेली सफाईकर्मी और नीलम चौहान शिक्षिका वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आदि रही। इसके साथ ही उपस्थित सभी अभिभावकों को भी अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि हिना देसाई और डॉ स्वास्ति सिंह को शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल ने अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावकों के साथ ही माधुरी दुबे, सोनम सिंह, कुमकुम दुबे, अनीता सिंह, शवेता राय, आरती सिंह, रीना यादव आदि रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि