देवरिया ( RKP NEWS ) । अक्सर आम लोग पुलिस के पास जाना तक पसन्द नहीं करते,क्योंकि बहुत से पुलिस वालों का जनता से व्यवहार पूरी दुनिया जानती है,
पर उसी में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं और समाज के लिए ऐसा कार्य कर जाते हैं जिससे लोगों में पुलिस के लिए उपरोक्त सोच बदलना पड़ जाता है,ऐसे पुलिस कर्मी समाज मे नेक कार्य करके समाज को अच्छा सन्देश भी देते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ देवरिया जिले में,देवरिया शहर के पोस्टमार्टम चौराहे के पास रात्रि में एक महिला बेहोशी के हालात में रोड पर पड़ी थी,उसी समय डायल 112 की PRV 1456 उधर से जा रही थी कि प्रभारी आरक्षी सौरभ तिवारी और उनकी टीम को नजर उस महिला पर पड़ी, तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए और फील्ड इवेंट 15224 बनवाया,और महिला को तत्काल पीआरवी में बैठाकर सदर अस्पताल देवरिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। होश में आने पर महिला ने अपना नाम शाहजहां (उम्र 30 वर्ष) पत्नी बादशाह निवासी रामनाथ देवरिया बताया। महिला के परिजनों को जरिये दूरभाष सूचित किया गया।पुलिस की इस नेक कार्य पर सभी ने तारीफ की।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि