Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 11 जुलाई को देश के...

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 11 जुलाई को देश के सभी जिला मुख्यालय पर होगा धरना – धर्मेन्द्र धामा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)|जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष बाबू राम तिवारी के नेतृत्व में अतिथि भवन व दूसरी बैठक अशोक गुप्ता के आवास पर बैठक आयोजित की गई l बैठक को संबोधित करते हुए जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के गाजियाबाद से बहराईच पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि आगामी 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। संगठन के देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास्तव नंदन एडवोकेट ने बताया कि कानून की मांग के समर्थन जारी राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जिले में सघन अभियान चला कर कार्यकर्ताओं द्वारा जिलेभर से 2 लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे।
केन्द्रीय टोली के साथ मैनपुरी से आये प्रदेश सचिव साधू सिंह चौहान ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से जारी जनसंख्या अभियान के अन्तर्गत देशभर में आयोजित जनसंख्या कानून संकल्प यात्रा के क्रम में सीतापुर से पहुंचे केन्द्रीय टीम का प्रवास बहराइच में रहेगा। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष जे पी सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए l कहा कि आठ-आठ बच्चे पैदा करने की प्रवृति देश में गृहयुद्ध के हालात पैदा करेगी जिस पर रोक लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने हेतु समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को संकल्प यात्रा गति देगी। संगठन के जिला बाबू राम तिवारी ने बैठक में बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में देश और उत्तर प्रदेश से प्राप्त हस्ताक्षरित पत्रकों को लेकर संगठन के हजारों कार्यकर्ता और आम जनता सहित 22 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे l और उनसे इस कानून को अविलंब बनाने का आह्वान करेंगे। इस अवसर ,अनिल गोयल,अशोक गुप्ता ,हेमा निगम,अमित शर्मा,बैजनाथ रस्तोगी ,सुष्मिता वर्मा ,एकता भटनागर,दिनेश गुप्ता ,रमेश जायसवाल,सर्वेश,अनीता रस्तोगी,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हनुमान गोयल,दिलीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments