
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
पुरानी पेंशन सहित प्रदेश व जनपद स्तरीय विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट का एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ।धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार धरना एवं ज्ञापन देने के पश्चात भी समाधान के विषय में कोई सार्थक और सकारात्मक प्रयास नहीं हुआ, जिससे माध्यमिक शिक्षकों में भारी निराशा और आक्रोश व्याप्त है। विभागीय भ्रष्टाचार एवं सरकार द्वारा शिक्षकों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण से शिक्षकों का सरकार के प्रति मोहभंग होता जा रहा है, उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है उसको लेकर दम लेंगे। जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से शिक्षकों की समस्याएं लंबित है, जनपद के विद्यालयों द्वारा आयकर रिटर्न के फार्म 16 की विसंगति को तत्काल दूर किया जाए ,जो वित्तीय घोटाला है और आयकर रिटर्न में पूर्व की स्थिति बहाल की जाए।कोषाध्यक्ष मुस्ताक अली मंसूरी ने कहा कि जनपद में शिक्षकों के अवशेष 2009 से लंबित पड़े हैं एवं आयोग से चयनित शिक्षकों के अवशेष का भुगतान नहीं हो रहा है जिसे तत्काल किया जाए। जिला मंत्री विनीत प्रताप राय ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 16 सूत्रीय ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है। जिसमें गांधी इंटर कॉलेज मारूफपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक अमरनाथ मिश्र के पेंशन और जीपीएफ के भुगतान, दुबारी इंटर कॉलेज के शिक्षक राजेंद्र सिंह के वेतन निर्धारण एवं अवशेष के भुगतान वर्षों से लंबित है, इसका तत्काल निस्तारण होना चाहिए। मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि ने धरने का संचालन किया एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धरने पर स्वागत किए और नारा दिए कि याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा।धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता रविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, इंद्रासन सिंह ,प्रधानाचार्य जकाउल्लाह, गिरिजेश राय,डॉ.सुशील कुमार राय,डॉ.दिवाकर राय शर्मा, चन्द्रभूषण राय,अखिलेश विश्वकर्मा,कृष्ण मोहन सिंह, कमलेश कुमार, अमरनाथ मिश्र, सुभाष चंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह,अजय बहादुर सिंह, अनिल कुमार, इंद्र भूषण सिंह पटेल ,प्रभात कुमार राय, जन्मेजय सिंह, रमाकांत यादव, उदयवीर सिंह,पंकज पाण्डेय, योगेंद्र, डॉ.मुशीर अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक धरना में उपस्थित थे ।अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ के माध्यम से प्रेषित किया गया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’