Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatधरमेर के संगम ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले 25...

धरमेर के संगम ने दिखाई ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले 25 हजार के सोने के आभूषण लौटाए – गांव में बनी चर्चा का विषय


भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत धरमेर गांव में एक युवक ने ईमानदारी और सच्चाई की अद्भुत मिसाल पेश की है। धरमेर निवासी संगम चौरसिया अपनी मां के साथ लक्ष्मण चौराहे के रास्ते सलेमपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मां को रास्ते पर सोने के तीन लॉकेट और जियुतिया मिले, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मालिक का इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया, तो संगम ने मानवता का परिचय देते हुए अपने गांव के व्हाट्सएप ग्रुप ‘आदर्श ग्राम धरमेर’ में आभूषण मिलने की जानकारी साझा की। कुछ देर बाद गांव के नाटा प्रसाद की पत्नी ने संपर्क किया और प्रमाण के रूप में बचे हुए मोतियों को दिखाकर अपने गुम हुए आभूषणों की पहचान की। सत्यापन के बाद संगम ने ईमानदारी से सभी आभूषण वापस कर दिए, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

संगम चौरसिया और उनकी मां की ईमानदारी की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है। ग्राम प्रधान रामचंद्र गुप्ता, बलवंत मल्ल, फागु यादव, रूपेश मिश्र, मनोज चौरसिया, देवेश मिश्र, विनय मिश्र, आदित्य यादव, सत्येंद्र मिश्र, गोलू गुप्ता सहित कई ग्रामीणों ने इस नेक कार्य की जमकर सराहना की।

यह घटना न सिर्फ धरमेर गांव बल्कि पूरे देवरिया जिले के लिए प्रेरणादायक बन गई है, जो यह संदेश देती है कि आज भी समाज में ईमानदारी जिंदा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments