राम लीला मंचन में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर झूम उठे दर्शक
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सभा उमरिया नंदागाव में बड़े ही धूमधाम से हो रहे धनुष यज्ञ मेले का हुआ समापन, जहां धनुष यज्ञ में अयोध्या से आयें कलाकारों ने रामलीला मंचन में श्री राम मां सीता और लक्ष्मण का प्रस्तुतियां करने वाले कलाकारों ने दर्शकों के मनमोहक राम लीला का मंचन किया।
चल रहे धनुष यज्ञ मेलें के समापन अवसर पर सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार की आरती उतारी गई और मंचन में कलाकारों न भगवान श्री राम की लीला का मंचन किया, जनक दरबार में बड़े ही धूम-धाम से धनुष यज्ञ का मनमोहक मंचन किया गया जब की मौसम के अनुसार रात में ठंडक होने के बावजूद भी क्षेत्र के दर्शक रामलीला देखने के लिए भारी भीड़-भाड़ के साथ जुटे रहे।
जहां राम लीला के कलाकारों ने फुलवारी लीला का मंचन दिखाया गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से राम छोटे भाई लक्ष्मण के साथ फुलवारी में पूजा के लिए फूल लेने जाना , खर दूषण वध , माता अहिल्या उद्धार ,श्री राम विवाह , लक्ष्मण परशुराम संवाद सहित बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति में माली व मर्यादा पुरुषोत्तम राम व लक्ष्मण को फूल तोड़ने से रोकते हुए कहता है कि वह स्वयं फूलों को चुन कर दे रहा है, माली फूलों को तोड़ने के साथ राम व लक्ष्मण को उसकी खूबियों के बारे में भी बतलाता है इसी बीच जनक नंदनी सीता अपनी सखियों के साथ गौरी पूजन के लिए फुलवारी में पहुंचते हैं।
श्याम व गौर वर्ण शरीर वाले श्री राम व लक्ष्मण की सुन्दरता को देखकर जनकनंदिनी सीता की सहेलियां अपना सुध बुध खो बैठती हैं सहेलियों की यह दशा देखकर सीता अचंभित हो जाती हैं और पूछती हैं कि तुम लोगों ने ऐसा क्या देख लिया और जनक नंदिनी सीता की नजर श्रीराम पर पड़ती है, तो वह भी खुश हो जाती हैं और मन ही मन राम को अपने वर के रूप में श्री राम जी को चुनने का प्रण कर लेती हैं।अगले दृश्य में सीता माता गौरी की अराधना करती हैं, और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं तथा सीता स्वयंवर के आयोजन को लेकर राजा जनक के संदेश पर जनक दरबार में दूरदराज के राजा व राजकुमार पहुंचते हैं गुरु विश्वामित्र के साथ राम व लक्ष्मण भी पहुंचते हैं जहां स्वयंवर सभा में भगवान राम के शिव धनुष तोड़ते ही समूचा माहौल श्री राम के जयकारों से गूंजने लगा जहां कार्यक्रम में धनुष यज्ञ कमेटी अध्यक्ष ,दाता राम वर्मा,नन्द किशोर वर्मा,पंकज वर्मा , प्रधान प्रतिनिधि रफीक अहमद मालती प्रसाद, पप्पू वर्मा, संजय कुमार, रामनिवास,के साथ भारी संख्या में श्रदालु उपस्थित रहे।
More Stories
भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत घर में मचा कोहराम दूसरे की हालत गंभीर
उद्यमिता की अलख जगाने 26 को देवरिया आ रही जागृति यात्रा
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद