Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधम्म चारिका यात्राजनकल्याण के लिए

धम्म चारिका यात्राजनकल्याण के लिए

200 बौद्ध भिक्षुओं का दल सारनाथ से कुशीनगर पहुंचा हुआ स्वागत

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में 8 दिसंबर को 200 बौद्ध भिक्षुओं का पद यात्रा दल कुशीनगर पहुंच रहा है। सारनाथ से यात्रा शुरुआत के बाद पांच जिले से होकर धम्म चारिका (पद यात्रा) शुक्रवार को 21 दिनों की यात्रा समाप्त कर कुशीनगर पहुंचेगी। आठ दिसम्बर को यह भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचेगी

महराजगंज से होकर कप्तानगंज के रास्ते यह दल कुशीनगर में प्रवेश किया है। सारनाथ से अंतरराष्ट्रीय बुद्धा लर्निंग सेंटर के संचालक चंदिमा थेरो द्वारा अपने 200 भिक्षुओं के साथ जगत कल्याण के लिए धम्म चारिका (पद यात्रा) की शुरुआत की गई है। इनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक धम्म चारिका (पद यात्रा) जिले में 6 दिसंबर को प्रवेश किया और महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 8दिसम्बरको समाप्त होगी। भंते चन्दिमा थेरो भिक्षुओं के साथ मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए 16 नवंबर से सारनाथ (वाराणसी) से गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर एवं महराजगंज होते हुए 6 दिसंबर को कुशीनगर के सीमा में प्रवेश हुआ जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद कप्तानगंज में भोजन दंभ व धम्म देशना तथा लक्ष्मीगंज में रात्रि विश्राम किया गया

इसके बाद 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक पपउर बुद्ध बिहार में पूजा हुआ। तत्पश्चात आंबेडकर पार्क में भोजन दान एवं देशना किया गया। इसके बाद भंते लोगों का समूह कुशीनगर के लिए प्रस्थान कर । कसया थाने के अहरौली बाजार में रात्रि विश्राम होगा। 8 दिसंबर को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में विशेष पूजा एवं धम्म देशना तथा भोजन दान के बाद धम्म चारिका पदयात्रा का समापन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments