September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरहा बाबा कास्ट मंचआश्रम बाढ़ की पानी से घिरा,आवागमन ठप्प


मईल/देवरिया(राष्ट्र की परंपरा)।
ब्रह्मर्षि योगिराज देवरहा बाबा कास्ट मंचआश्रम पर जाने वाली सड़क पर तीन से चार फीट बाढ़ का पानी हो गया है इसके कारणआश्रम पर आने जाने वाले पर्यटकों को अवरोध हो गया है और बाढ़ के पानी के बीच पीठाधीश्वर श्री श्याम सुंदरदासजी महाराज जी घिर गए अभी प्रशासन द्वारा नौका नहीं लगाए गए हैं जिससे पर्यटकों के आने जाने में भी परेशानी हो गई है साथ ही आश्रम के अंदर पानी घुस गया है।
आश्रम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्यामसुंदर दासजी महाराज ने आवागमन के लिए नौका उपलब्ध कराने के साथ गौ माता के लिए चारे की मांग की है।