Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़े मंगलवार पर भक्तिमय हुआ माहौल,सैकड़ों लोगों एक साथ पढ़ा हनुमान चालीसा

बड़े मंगलवार पर भक्तिमय हुआ माहौल,सैकड़ों लोगों एक साथ पढ़ा हनुमान चालीसा

कुशीनगर महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित था हनुमान चालीसा पाठ, आरती एवम् महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)14जून..

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार के अवसर पर तुर्कपट्टी महुअवां स्थित सूर्य मंदिर परिसर में कुशीनगर महोत्सव समिति के तत्वाधान में हनुमान चालीसा पाठ, आरती एवं महा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा।

सुबह 10 मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद तिवारी, प्रद्युम्न पांडेय, जय प्रकाश पांडेय व मोहन पांडेय के नेतृत्व में आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय और क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। विधायक ने इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम को सनातन धर्म के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए आयोजन समिति की खूब सराहना की। पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बड़े शहरों में ही देखने को मिलता है, लेकिन कुशीनगर महोत्सव समिति ने ग्रामीण अंचल में इसका आयोजन कर यहां भी इसकी शुरुआत कर दिया है।

आयोजक विनय राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आज के समाज में लुप्त होते सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाया है, जो कि फलीभूत होता दिख रहा है। इसके पूर्व सुनील मिश्रा, अभिषेक सिंह, अतुल भारती, रवि पाठक, शेरू मलिक व अभिषेक मणि त्रिपाठी की टीम ने भक्ति भजन की प्रस्तुति दी। वहीं कवि एवं पत्रकार दिनेश तिवारी भोजपुरिया के देवी गीत और पचरा पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया। इस दौरान शैलेंद्र दत्त शुक्ला, राकेश जायसवाल, सुधीर शाही, दुर्गेश राय, चंद्र प्रभा पांडेय, प्रतिभा राय, संजय सिंह, अजय राय, राजन शुक्ला, भाष्कर पांडेय, वीरेंद्र शाही, शैलेंद्र तिवारी, अमित राय, कुश जायसवाल, आदित्य राय, डॉ अनिल प्रताप राव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र शाही, मुन्ना शाही, अभिनव व संतोष गोंड आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments