November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नदी की धारा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने नदी घाटों पर लगे भव्य मेलों का भ्रमण कर जरूरत के सामानों को खरीदा एवं मेले का आनंद उठाया।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार शाम से ही बघौचघाट क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।सोमवार भोर से श्रद्धालु नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के उपरांत पूजा अर्चना किए। उसके बाद श्रद्धालुओं ने घाटों पर बने मंदिरों में भी पूजा करने के बाद मन्नते मांगी। इस दौरान श्रद्धालु पड़ोसी राज्य बिहार,कुशीनगर समेत क्षेत्रीय श्रद्धालु भी बघौचघाट के बाबा भागवत दास घाट,कोरीपट्टी घाट,पकहां के शिवा घाट और पड़ोसी राज्य बिहार स्थित घूरना कुंड घाट पर रविवार शाम से ही निकटवर्ती एवं पड़ोसी जिलों से लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी।जहां लोगो ने सोमवार को आस्था के साथ स्नान दान,पूजन अर्चन किया।इस दौरान घाटों पर लगे मेले में श्रद्धालु की भारी भीड़ जुटी रही।वही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बघौचघाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय,उप निरीक्षक हीरालाल राम,उप निरीक्षक राम नारायण, लक्ष्मीकांत पांडेय,एचएम दयानंद उपाध्याय,कांस्टेबल मुंशी रजनीकांत राय,विनोद कुमार,अजय शर्मा,विपतेश राय,महेश यादव आदि पुलिस बल मुस्तैद रही।