मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना सावन मास के सातवें दिन एवं प्रथम सोमवार को कस्बे के विभिन्न शिव मंदिर तथा शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का रेला लगा रहा, वही कस्बे के कांवरिया संघ के लोगों द्वारा प्रातः गाजीपुर से जल लेकर अपने वाहन से कस्बे के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर हर हर महादेव के नारे लगाए। प्रथम सोमवार को देखते हुए विभिन्न शिव मंदिर तथा शिवालयों में पुलिस एवं महिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही, वही प्रातः पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह तथा कोतवाल संजय त्रिपाठी समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों पर उप निरीक्षक तथा पुलिस के जवान भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो मुस्तैदी से डटे रहे। सावन मास को लेकर सुबह से ही महिलाएं पुरुष वृद्ध तथा बच्चे शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किए। इस मौके पर प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी मुकुंद पाठक तथा विग्नेश पाण्डेय ने बताया कि सावन मास में जो भी भक्तगण शिव मंदिर तथा शिवालयों में रुद्राभिषेक कर पूजा पाठ विधि विधान से करता है भगवानजी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी संजीव गुप्ता, किशोर मोदनवाल, प्रेमचंद सोनकर, मंटू गुप्ता, हरीश चंद्र जायसवाल, राजेश अग्रवाल, दीनदयाल सेठ समेत मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा भक्तगण मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष