Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लगी रहती हैं...

प्राचीन काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लगी रहती हैं भक्तों की भीड़

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मोहावं स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में मन्नते पूरी होने पर, माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने व कथा पूजा कराने के लिए दूर दूर से भक्तगण आते है।आपको बताते चलें कि आस्था और श्रद्धा के लिए प्रसिद्ध हैं मोहावं कि काली माता मन्दिर। माँ के चरणों मे जो भक्त माथा टेकने आते हैं माँ उनकी मन्नते अवश्य पूरा करती हैं ऐसी लोगो की मान्यता है। जब मुख्य पुजारी सन्त सेवक दास से इस दिव्य स्थान के विषय मे पूछा गया तो उन्होनें बताया कि सदियों से भक्तों के ह्रदय में आस्था व श्रद्धा हैं, कि जो भक्त सच्चे मन से माँ की पूजा अर्चना करते हैं माँ उनकी मुरादे अवश्य पूरा करती हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ सप्ताह में 3 दिन तक मेला लगता हैं जिसमे आस्था में चूर भक्तों की भाव भंगिमा देखते बनती हैं।इस दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता हैं, माँ उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं।यहाँ की प्रमुख मान्यता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments