
घाटो पर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर सरयू नदी की पवित्र जलधारा में दूर दूर से आये हुए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की, इस उपलक्ष्य में सरयू नदी के तट पर स्थित घाटो पर एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा, स्वच्छता अभियान चलाकर घाटो पर पड़े कूड़ा करकट को हाथों से उठाकर डस्टबिन में रखा गया।

आपको बताते चले कि माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर सरयू नदी की पवित्र जलधारा में सुबह से दूर दूर से आये हुए भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई तथा भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही माघी पूर्णिमा को देखते हुए एनसीसी के छात्र करन सिह के नेतृत्व में तथा छात्रा जागृति रॉय के नेतृत्व में एनसीसी के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आये हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटो पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत लोगो द्वारा फेके हुए कचरे को हाथों से उठाकर घाट स्थित डस्टबीन में रखा। छात्रा जागृति रॉय ने लोगो से घाटो व अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की अपील की। जबकि भीड़ को देखते हुए नदी तट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान