April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेम महायज्ञ में भगवान की अलौकिक झांकी की आरती उतारते भक्तगण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झालातरहर मे चल रहे प्रेम महायज्ञ राम कथा में भगवान के अलौकिक झांकी की आरती उतारते भक्तगण!
प्रेम महायज्ञ में वृंदावन धाम से आए राष्ट्रमंडल की कलाकारों ने माखन चोरी की लीला का मंथन किया जिसमें भगवान अपने बाल सखाओ के साथ माखन चुराने की लीला दिखाई जिसे देखकर लोग रोमाचिक हो गए!
यज्ञ के आयोजक अशोक पांडे केदार पांडेय अनिल कुमार भारत राम प्रधान पाडे लगातार एक सप्ताह तक प्रेम महायज्ञ राम कथा में वैदिक पूजन के साथ वृंदावन धाम की कलाकारों की तरफ से मनमोहक झांकी दिखाई जा रही है! विनय कुमार विष्णु पांडे आदित्य पांडे आदर्श पांडे बाबू पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे!