
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झालातरहर मे चल रहे प्रेम महायज्ञ राम कथा में भगवान के अलौकिक झांकी की आरती उतारते भक्तगण!
प्रेम महायज्ञ में वृंदावन धाम से आए राष्ट्रमंडल की कलाकारों ने माखन चोरी की लीला का मंथन किया जिसमें भगवान अपने बाल सखाओ के साथ माखन चुराने की लीला दिखाई जिसे देखकर लोग रोमाचिक हो गए!
यज्ञ के आयोजक अशोक पांडे केदार पांडेय अनिल कुमार भारत राम प्रधान पाडे लगातार एक सप्ताह तक प्रेम महायज्ञ राम कथा में वैदिक पूजन के साथ वृंदावन धाम की कलाकारों की तरफ से मनमोहक झांकी दिखाई जा रही है! विनय कुमार विष्णु पांडे आदित्य पांडे आदर्श पांडे बाबू पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे!
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई