बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
श्री नव दुर्गा पूजा समिति नारायण नगर लोहिया चौराहा पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर वाराणसी की भव्य झांकी सजायी गयी है।जिसमे दूरदराज से भव्य झांकी को देखने के लिए हजारों की सख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है समिति के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि कॉरिडोर में भगवान भोलेनाथ व नंदी की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आरती के समय रात 9:30 बजे माता जी के सभी रूपों का सजीव प्रकटीकरण घंटा, ढोल,शंखनाद,शेर की गर्जना,सुन्दर लाइटिंग में गगनभेदी जयकारों के बीच हाईटेक टेक्नोलॉजी व जमीन से प्रकट होती माता जी के सुंदर सजीव रूप का दर्शन कर भक्त झूम उठे हैं
नगर के सभी हिन्दू संगठन , सामाजिक संगठन,
सभी दुर्गा पूजा,गणेश पूजा समितियां,महासमिति,
वरिष्ठ नागरिकों को नगर लोहिया चौराहा दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी सदस्य आमंत्रित करते हैं बहराइच में चल रही दुर्गा पूजा में लोहिया चौराहा हमेशा नई नई झांकियों के लिए जाना जाता है माता रानी के सभी रूपों के दर्शन करता है
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट