श्रद्धालुओं ने दही हांडी फोड़कर मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
पथरा बाज़ार/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के पथरा बाजार क्षेत्र स्थित गौरी पाठक में सोमवार को धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण व राधा की झांकी सजाई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधिका के रूप में रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद दही-हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्मोत्सव पर दिनभर व्रत रखा, इसके बाद शाम होते ही भगवान श्री कृष्ण व राधा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई साथ ही अर्धरात्रि तक भगवान का भजन कीर्तन व कृष्ण लीला किया गया।
ततपश्चात युवा श्रद्धालुओं द्वारा दही हांडी कार्यक्रम रखा गया जहां श्रद्धालु पेड़ पर टंगे दही हांडी को फोड़ने के लिए एकजुट हुए, कई प्रयास के बाद श्रद्धालुओं ने दही हांडी फोड़ी। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर अध्यक्ष राम केसरी निषाद, उपाध्यक्ष शिवनंदन निषाद, श्रवण निषाद, गोविंद निषाद, मिथिलेश निषाद, गंगाराम, डब्लू पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि नारायण स्वरूप पाठक उर्फ बबलू पाठक, धनंजय पाठक, बृजेश पाठक, अन्नू पाठक, ललाऊ पाठक, नरेंद्र पाठक, गोपाल पांडेय, डीएम पाठक, पिंकू पाठक, माता प्रसाद पाठक आदि मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि