
जैतीपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कस्बे में हो रही श्रीराम जानकी रामलीला में राम जन्म एवं नामकरण संस्कार का मंचन किया गया।रामलीला गणेश वन्दना के साथ शुरू हुई।रामलीला देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये।रामलीला में दिखाया गया कि अयोध्या में महाराज दशरथ को संतान न होने पर काफी परेशान होते हैं,उन्हें चिंता सताती है कि अब उनके कुल को कौन आगे बढ़ाएगा।उनका राज पाठ कौन चलाएगा।तभी वह अपनी समस्या कुल गुरु वशिष्ठ ऋषि को बतातेेे है।कहते हैं गुरुदेव मेरा चौथापन आ गया है। मगर अब तक कोई संतान नहीं है। इस पर गुरुदेव उन्हें संतानोत्पत्ति के लिए यज्ञ कराने का निर्देश देते हैं। श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्रोष्ठि यज्ञ प्रारंभ कराते है,यज्ञ सम्पन्न होने पर ऋषि मुनि तीनों रानियों को चारु भेंट करते हुए महाराज दशरथ को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देते है तब दीनबंधु दीनानाथ भगवान विष्णु कौशल्या के यहां जन्म लेते हैं।भगवान के प्रकट होते ही अयोध्या में हर्षोल्लास छा जाता है।बाद में सभी चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार किया जाता है।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी