Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा सरकार मे विकास ठप: विजय राव

भाजपा सरकार मे विकास ठप: विजय राव

गोपवापार-ड्ईडीहा मार्ग के लिए होगा संघर्ष – विजय रावत

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में गोपवापार धौला पडित, भरहा, नदुआ, डेईडिहा के ग्रामीणों के साथ बरहज तहसील पहुंचकर उप बरहज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने आए हुए जनता से कहा की बरहज के विकास के लिए हम लोगो ने सैकड़ों बार ज्ञापन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हमनें गोपवापार, डेईडिहा, बरहज, बेलडाड – कठन्ईया मार्ग के लिए इस सरकार को और अधिकारीयो को सैकड़ों बार ज्ञापन दिया और लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं आज पुनः मैं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है अगर कोई कार्य वाही नहीं 20 मार्च से पुनः धरने पर बैठने का काम करूंगा।
इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, राजेन्द्र शुक्ल, सजिव राजभर, अमित मिश्रा, सुनील पानडे ,अमित सोनकर, राकेश शर्मा, सतिश यादव, राहुल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments