Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeat44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में सहमति

44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में सहमति

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जनपद के विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने की।
बैठक में क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चौहान मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के माध्यम से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रस्तावों को लेकर सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव, गौहर अली खान, राहुल यादव बादल, मोहम्मद अहमद समेत अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे। अधिकारियों को प्रस्तावों को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments