कागज़ों में विकास, ज़मीन पर संकट: लोकल विकास में भ्रष्टाचार की सच्चाई

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)

ग्रामीण भारत से लेकर कस्बों और छोटे शहरों तक, विकास योजनाओं के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। नल-जल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण आवास, श्मशान-घाट, तालाब खुदाई और नाली-निर्माण जैसी योजनाएँ न सिर्फ सरकारी फाइलों में बल्कि भाषणों और रिपोर्टों में भी चमचमाती दिखती हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। यहां लोकल विकास में भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी बन चुका है, जो व्यवस्था की जड़ों को खोखला कर रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन कई जगह अधूरी पड़ी है, कहीं पाइप डालकर छोड़ दिए गए तो कहीं पानी पहुंच ही नहीं रहा। बरसों पहले स्वीकृत सड़कों की हालत ऐसी है कि बरसात के मौसम में गाड़ियां फंस जाती हैं और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। गांवों के घाटों की मरम्मत के लिए पास हुए बजट सिर्फ कागजों में खर्च हो चुके हैं, जबकि वास्तविक स्थिति में वहां झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्थानीय अधिकारी और संबंधित विभाग अक्सर शिकायतों को नजरअंदाज कर देते हैं। ग्राम सभाओं में सवाल उठाने पर ग्रामीणों को आश्वासन और तारीखें मिलती हैं, लेकिन धरातल पर काम शुरू नहीं होता। कई मामलों में तो बिना काम कराए ही बिल पास कर दिए जाते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि लोकल विकास में भ्रष्टाचार कितनी गहराई तक फैल चुका है।

योजनाओं की निगरानी के लिए बनाए गए सिस्टम भी निष्क्रिय दिखाई देते हैं। सामाजिक अंकेक्षण और निरीक्षण जैसे प्रावधान केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं। परिणाम यह है कि जनता का विश्वास धीरे-धीरे सरकारी योजनाओं से उठता जा रहा है। जिन योजनाओं का मकसद नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना था, वही आज अविश्वास और नाराजगी की वजह बन रही हैं।

अगर सच में विकास चाहिए, तो अब पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-निगरानी को मजबूत करना ही होगा। जब तक लोकल विकास में भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कागज़ों का विकास सिर्फ भ्रम बना रहेगा और जमीन पर धूल उड़ती रहेगी।

rkpnews@somnath

Recent Posts

बलिया में APAAR पंजीकरण फेल, 6.63 लाख छात्रों में 3.01 लाख अब भी बाहर, पेंडिंग 43.64%

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…

2 hours ago

भागलपुर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक दिन में दो कार्रवाई, छह गिरफ्तार

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…

2 hours ago

26 दिसंबर 2025 से लागू होगा रेलवे का नया किराया सिस्टम, लंबी दूरी के यात्रियों पर हल्का असर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…

2 hours ago

राम से मिलने अयोध्या पहुंचे भगवान शिव: मधुसूदन आचार्य

संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…

3 hours ago

एक साथ पांच बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चर्चा में बलिया पुलिस

आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया…

3 hours ago