शिक्षा के साथ-साथ सेवा भावना का विकास एक शिक्षक का अहम दायित्व है : महेश कैथल

समाज के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान है : आनन्द यादव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
कैसरगंज स्थानीय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज सभागार में सेवा क्लब व जय लक्ष्मी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कैसरगंज के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर मेधावी छात्रों और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सेवा क्लब के संस्थापक व शिक्षक वी.पी.सिंह व संचालन समाजसेवी ओम प्रकाश अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी कैसरगंज ‌महेश कुमार कैथल ने बोलते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में विशेष योगदान रहा। शिक्षकों के सम्मान के क्रम में विगत 16 वर्ष से शिक्षक स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह की निर्वाण दिवस पर उनके पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक वी.पी.सिंह द्वारा शिक्षकों का सम्मान व छात्रों का सम्मान क्या जाना बेहद हर्ष का विषय एवं सराहनीय कार्य है,यह निश्चित ही सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणादायक है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि शिक्षक व मेधावी छात्र सम्मान समारोह में यह कथन बिल्कुल ही सार्थक है कि शिक्षकों का मानव के सामाजिक निर्माण में अहम योगदान है। शिक्षक ही हमें सत्य की राह पर चलना सिखाते हुए जीवन के संघर्षों से लड़ना व ईमानदारी से जीना सिखाते हैं ऐसे शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन है विशिष्ट अतिथि कैसरगंज विधायक आनंद कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। इस दिशा में शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता वी.पी.सिंह के द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक और छात्र सम्मान के साथ विभिन्न पहलुओं पर विविध सामाजिक कार्यों का किया जाना समाज को एक नई दिशा देने वाला है जिसके लिए शिक्षक वी.पी.सिंह बधाई के पात्र हैं।विशिष्ट अतिथि हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रबंधक विश्वपाल सिंह ने ने कहा कि शिक्षक वी.पी.सिंह के द्वारा विद्यालय में किए जा रहे हैं दर्जनों अच्छे कार्यों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए निश्चित ही यह बधाई के पात्र हैं,इनके द्वारा किए गए कार्य विद्यालय व छात्रहित के साथ-साथ जनहित के लिए होते हैं।ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह विसेन ने कहा कि शिक्षक व समासेवी वी.पी. सिंह के द्वारा विगत दो दशक से भी अधिक समय से अनवरत कैसरगंज के क्षेत्र में विभिन्न तरह से सामाजिक कार्यों का नि:स्वार्थ भाव से योगदान अत्यंत सराहनीय है। जी.बी. हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ.अरविंद कुमार सिंह विसेन, शिक्षक सैयद इब्ने हसन काजमी, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया,भाजपा नेता ओम प्रकाश अवस्थी, डॉ.एस.पी.गुप्ता जरवल, शिक्षक व शायर नीलेंद्र विक्रम सिंह,शिक्षक व शायर मोहम्मद हारुन,पत्रकार अनिल कुमार सोनी आदि ने संबोधित कर शिक्षक स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह के श्रद्धांजलि देते हुए उनके वृतांतों को सुनाया। हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज,सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज,युसरा उत्तर माध्यमिक विद्यालय सोनारी चौराहा,श्रीमती धनराज कुंवरि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलाबाद आदि सहित विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों, खंड शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं विशिष्ट जन को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सरदार पटेल इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बी.पी.यादव शिक्षक व कवि सूर्य क्रम सिंह,शिक्षक अर्जुन सिंह, शिक्षिका डॉक्टर बबीता रानी श्रीवास्तव,विन्दू,रीता सिंह, संतोष यादव,रीता वर्मा, प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह,इंजीनियर ज्योतिरादित्य सिंह,जरवल समाजसेवी कमाल अहमद, माजिद सिद्दीकी,दिनेश अग्निहोत्री,पंडित मोनू मिश्रा, पत्रकार सत्यपाल मौर्या,नजीब अहमद,संतोष श्रीवास्तव,सिराज अली कादरी,बृजेश सिंह राठौर, राम लोटन जायसवाल, आशुतोष सिंह,अजय कुमार उत्तम, कमरुद्दीन, दिनेश कुमार सिंह,शिक्षक लाल बहादुर मौर्य,अखिलेंद्र चौधरी,लवकुश यादव,शिव कुमार,अरविंद कुमार चौधरी,संपूर्णानंद गुप्ता, एस.के.सिंह,महेंद्र सिंह, अजय कुमार ओझा अशोक कुमार पाठक,राम कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं व गणमान्य उपस्थित रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.

Recent Posts

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गोद लिए क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सामाजिक दायित्व के…

47 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग…

54 minutes ago

उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रमाणपत्र वितरण…

59 minutes ago

हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

1 hour ago

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नवाचार को मिलेगा प्रोत्साह: हरिहर प्रसाद दुबे ट्रस्ट इनोवेशन अवार्ड 2025–26 के लिए आवेदन शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक…

1 hour ago

क्लासरूम के साथ अब क्लाउडरूम भी, मिश्रित शिक्षण से सशक्त होगी उच्च शिक्षा: प्रो. अजय शुक्ला

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…

2 hours ago