October 31, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास खंड खजनी में नियम कानून की उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां

गोला/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के विकास खण्ड खजनी में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से भुगतान का खेल जारी है। पोखरे व नाले की खुदाई का पर्दाफाश करने के बाद कुछ ग्राम प्रधानों में तो खलबली मची हुई लेकिन वहीं कुछ ढीठ और मनबढ़ किस्म के ग्राम प्रधान खण्ड विकास अधिकारी के नोटिस के बाद भी, अपने काम से बाज़ नहीं आ रहे हैं ।मनरेगा के तहत एक ही पोखरे पर दो साल में तीन वर्क आईडी निकाल कर नाम बदल-बदल कर किया गया भुगतान का मामला प्रकाश में आया है ।खजनी ब्लाक अंतर्गत अहिरौली ग्राम पंचायत में प्रधान ग्राम रोजगार सेवक
तकनीकी सहायक व ब्लॉक कर्मचारियों ने मिलकर मनरेगा योजना के तहत एक ही कार्य पर लगातार वित्तीय वर्ष 2022-2023 व 2024-2025 तक एक ही पोखरे का नाम बदल-बदल कर तीन वर्क आईडी बनाई गई, वित्तीय अनिमिततता करते हुऐ लगभग 8 लाख रूपये की निकासी की गई ।
वहीं दूसरी तरफ नाला खुदाई का कार्य जो दो वर्षो के ही अंदर नाम बदल कर दो बार खुदाई कराया गया जिसमें लगभग सवा तीन लाख की निकासी कराई गई जिसका प्राकलन तकनीकी सहायक नरेंद्र सिंह द्वारा जानबूझ बढ़ा-चढ़ा कर बनाया गया हैं, जिससे अच्छी-खासी रकम निकाल कर बंदर बाट किया जा सके।
वहीं बात करे दूसरे ग्राम पंचायत की तो ब्लॉक मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बसडिला की तो पूरे ब्लॉक से अलग ही काम देखा जा रहा है।
तीन नाले की खुदाई का कार्य जिसकी मिट्टी निकाल-निकाल कर बंधे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस पर लगभग एक सौ तिरसठ मजदूरों का हाज़िरी अपलोड की जा रही हैं। जब मीडिया द्वारा मौके की पड़ताल की गई तो वहां का नज़ारा अलग ही देखने को मिला। पानी भरे हुए नाले से मिट्टी निकाल कर बंधे का निर्माण कार्य करवाना कैसे संभव हो पा रहा हैंI जिससे प्रतीत होता है कि ग्राम प्रधान व ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा मनरेगा योजना को धडल्ले से लूटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार विकास खंड खजनी में कितनी ग्राम पंचायते और हैं जो इस बारिश के मौसम में इस तरह का कार्य करवा रहे, रहीं हैं जो ख़ुद एक जांच का विषय बना हुआ हैं।इस संदर्भ में जब श्रम उपायुक्त से बात की गई तो विकास खंड मुख्यालय पर ही मौजूद थे और उक्त दोनों गावों की जांच स्वयं करने का आश्वासन दिए लेकीन बिना जांच किए जिला मुख्यालय वापस चले गए। इस प्रकरण के सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी खजनी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित सचिवों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी ।