April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास खंड नौतनवां के ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतो मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। साथ ही गांव के विकास की कहानी लाभार्थियों की जुबानी का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ । जिसमें लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी एवं सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आज विकास की योजनाएं पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से संचालित हो रही हैं तथा कहीं भी भ्रष्टाचार की बूं नहीं आ रही है। नौतनवा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधसी, खैराटी, सिंहोरवा अराजीमहुअवा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता .ग्राम प्रधान एवं गांव वासियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी में पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे । वही कार्यक्रम में नौतनवा के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष विष्णु देव चौरसिया , महामंत्री गजाधर , पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह किसान मोर्चा के राजेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें ।