November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जो विकास खंड नवाबगंज के ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह , रमाशंकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के निर्देशन में विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम स्थल विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के पंचायत भवन मंगलीनाथ के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस यात्रा के दौरान एल ई डी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को चौराहों पर गांव-गांव, गली-गली प्रचार प्रसार कराया गया, कार्यक्रम का आयोजन रामनगर सेमरा के पंचायत भवन मंगलीनाथ के प्रांगण में किया गया,जिसमें सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय प्रमाण पत्र वितरण प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन, खाद रसद विभाग एवं स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गहनता से जानकारी देते हुए और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
विभिन्न स्टालों के माध्यम से पंचायत संबंधी योजनाओं के लिए मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में आवास प्रमाण पत्र एवं व्यक्तिगत शौचालय हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर इंडियन बैंक, स्वास्थ्य केंद्र टीम, उपेंद्र कुमार यादव लेखपाल, अरुन कुमार राव, राम कुमार, किसान सम्मान निधि कृषि विभाग , राजकुमार, रोमित कुमार, सर्वेश कुमार टीएसी, बलवंत सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष नवाबगंज, रामचंद्र चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा, नंदकिशोर वर्मा, अनिल कुमार सिंह, आनंद जायसवाल, रिंकू सिंह प्रधान प्रतिनिधि, शत्रोहन लाल ग्राम पंचायत सचिव राम नगर सेमरा, रिंकू सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामनगर सेमरा, अतुल कुमार सिंह प्रधान रहीम नगर, तकम्मस खां प्रधान, अनीश खां प्रधान, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष हर्षित सिंह उर्फ बड़े बाबू , अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ प्राचार्य, आलोक कुमार त्रिपाठी प्राचार्य सहित समस्त विभागों के स्टॉल स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी , आयुष्मान कार्ड, कंबल वितरण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष और महिलाए मौजूद रही।