Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदृढ़ संकल्प

दृढ़ संकल्प

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिस व्यक्ति के भीतर दृढ़ संकल्प की शक्ति होती है सफलता उसे हर हाल में मिलती है दृढ़ संकल्प वह इच्छा शक्ति है जो भयंकर व्यवधान और परेशानियों को चीरते हुए मंजिल तक पहुंचा ही देती है इच्छाएं वही पूर्ण होती हैं जो सशक्त इच्छाओं से परिपूर्ण हो दृढ़ संकल्प हो तो साधन का अभाव प्रतिकूल परिस्थितियां भी रास्ता रोक नहीं पाती हैं जीवन के किसी भी क्षेत्र में यदि सफल होना है तो दृढ़ संकल्प अटल विश्वास तथा एक निष्ठ प्रयास को कभी मत छोड़ना लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यक्ति कोलक्ष्य के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित होना होगा मनुष्य के दृढसंकल्प के आगे कुछ भी संभव नहीं है संकल्प कठिन से कठिन कार्य को सरल बना देता है संकल्प को सही रूप में अपनाने वाला व्यक्ति कठिनाइयों के भंवर से निकल ही जाता है उद्देश्य पूर्ति के लिए इच्छा की अपेक्षा संकल्प अधिक प्रबल होता है केवल वे ही इच्छाएं पूर्ण होती है जो सशक्त प्रयासों से परिपूर्ण होती है वास्तव में संकल्प ही सफलता की जननी है
दृढ़ संकल्प वह दैवीय गुण है जो सफल को असफल से अलग करता है। दृढ़ संकल्पी व्यक्ति कभी हार नहीं मानता है पहले सुनिश्चित करें कि आपका लक्ष्य और आपकी अपेक्षाएं प्राप्त करने योग्य है या नहीं अपनी इच्छा को इतनी दृढ़ता से स्थिर रखेंऔर दृढ़ता से काम करें आपको सफलता मिलेगी असफलताएं तो हर कदम पर मिलती रहती है अपनी गलतियों को पहचाने और दुगुने उत्साह से दृढ़ संकल्प करके लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। सीमा त्रिपाठी
शिक्षिका साहित्यकार लेखिका

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments