
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
आज नगर पंचायत अध्यक्ष पदों हेतु कुल 93 पर्चे क्रय किये गए, वहीं वार्ड सदस्य पद हेतु 994 पर्चे क्रय किये गए।
इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 08 कुशीनगर से 07 हाटा से 07, दुदही से 10, सेवरही से 05, तमकुहीराज से 07, छितौनी – 08, सुकरौली – 07, फाजिलनगर से 12 रामकोला से 10, मथौली 04, कप्तानगंज से 06 और खड्डा से 02 कुल 93 पर्चे क्रय किये गए।
वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 114, कुशीनगर से 162, हाटा से 110, दुदही से 63, सेवरही से 72, तमकुहीराज से 45, छितौनी से 33, सुकरौली से 62, फाजिलनगर से 80, रामकोला से 108, मथौली से 33, कप्तानगंज से 57 तथा खड्डा से 55 इस प्रकार कुल 994 पर्चे खरीदे गए।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित