Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatगोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियो को लेकर की गयी विस्तृत चर्चा

गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियो को लेकर की गयी विस्तृत चर्चा

चम्पा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक रंगारंग आयोजन

पर्यटन मंत्री करेंगे शुभारंभ,मुख्यमंत्री करेंगे समापन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
2026 का बहुप्रतीक्षित गोरखपुर महोत्सव इस बार चम्पा देवी पार्क में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सदर सांसद रवि किशन ने की। तीन दिवसीय यह महोत्सव 11, 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होगा। उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे और समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री के कर-कमलों से होगा।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/operation-sindoor-2/
महोत्सव के साथ-साथ लगने वाला शिल्प मेला 17 जनवरी 2026 तक लगातार चलेगा। शिल्प मेला स्थानीय कारीगरों के साथ देशभर से आने वाले शिल्पकारों और उद्यमियों को अपनी कला और उत्पादों के प्रदर्शन का बड़ा मंच देगा।
महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की दमदार उपस्थिति रहेगी। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मंच पर अपनी ऊर्जा से माहौल को रोमांचित करेंगे, जबकि लोक-संगीत की शाश्वत आवाज मैथिली ठाकुर अपनी मधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी बड़े मंच पर अपने हुनर को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

व्यवस्थाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में महोत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रम संचालन से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
चम्पा देवी पार्क में मुख्य मंच व सांस्कृतिक जोन की तैयारियाँ
आगंतुकों के लिए पार्किंग, प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पुलिस तैनाती चिकित्सा सुविधाओं एवं कंट्रोल रूम की स्थापना शिल्प मेले के स्टॉल आवंटन और निगरानी।
सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव को इस बार नई ऊँचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य है। मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागों को समयबद्ध रूप से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया
इस बैठक में सदर सांसद रवि किशन, मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जयसवाल, सीएमओ राजेश झा, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन एवं महोत्सव सचिव राजेंद्र प्रसाद, सीओ ट्रैफिक विवेक तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आविद हैदर, तथा अन्य संबंधित अधिकारी।

सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव

गोरखपुर महोत्सव न सिर्फ कला और संस्कृति का संगम है, बल्कि यह स्थानीय प्रतिभा, पर्यटन, शिल्प और परंपराओं को नया आयाम देने वाला बड़ा मंच है। इस वर्ष महोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष थीम, आकर्षक पवेलियन, फूड कोर्ट और परिवारों के लिए मनोरंजन के कई नए आयोजन शामिल किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments