Thursday, December 25, 2025
Homeमहाराष्ट्रआदेश के बावजूद प्रभाग-168 में अवैध निर्माण पर अब तक कोई कार्रवाई...

आदेश के बावजूद प्रभाग-168 में अवैध निर्माण पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं

महसूल मंत्री व जिलाधिकारी उपनगर के आदेशो की उड़ाई जा रही है -धज्जियां

मुम्बई(राष्ट्र की।परम्परा)l कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 के हद में मुन्ना सेठ कम्पाउंड एल बी एस मार्ग पर शासन के आरक्षित भूखंड पर राम वर्मा नामक कुख्यात विकासक द्वारा तीन मंजिला धोखादायक प्रचण्ड औद्योगिक व्यावसायिक गोडाऊन का नवनिर्माण किया गया है, जिसकी लिखित जानकारी फाउंडेशन के शेख द्वारा महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल को दिया गया था कि, शासन की जगह को कब्जा किया जा रहा है ?और इस पर तीन मंजिला इंलीगल तरीके से औद्योगिक व व्यावसायिक गोडाऊन बनाया जा रहा है?
इस शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल ने तुरंत जिलाधिकारी को आदेश दिया की उक्त प्रकरण की जांच करके तुरंत डिमोलिशन कार्रवाई की जाए और संबंधित अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार को निलंबित कर दिया जाय, और फिर जिलाधिकारी ने उपायुक्त परिमंडल-5 को आदेश दिया है कि इस पर तुरंत डिमोलिशन की कार्रवाई किया जाए ?
फिर भी सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर अब तक कार्रवाई करने में है नाकाम हैं ऐसा क्यों ?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments