मनपा नोटिस के बावजूद कार्रवाई लटकी, ट्रेंड ट्रांसपोर्ट का अवैध निर्माण धडल्ले से जारी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनपा नोटिस के बावजूद कार्रवाई लटकी, ट्रेंड ट्रांसपोर्ट का अवैध निर्माण धडल्ले से जारी

जैक्सन कनोजिया को दिया गया 24 गालो का नया ठेका-सूत्र

मुंबई से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम प्रभाग-168
एल-वार्ड अंतर्गत सायन-कुर्ला लिंक रोड स्थित मनोहर कंपाउंड के पास, पैलेस होटल लेन और नूर फर्नीचर गली में एक बार फिर से अवैध निर्माण का गोरखधंधा धडल्ले किया गया है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार,मनपा द्वारा पहले ही ट्रेड ट्रांसपोर्ट पर स्टॉप वर्क नोटिस 354A जारी की जा चुकी है, बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस डिमोलिशन कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रो से मिली ताजा जानकारी अनुसार उक्त अवैध 24 अनधिकृत गाले का ठेका जैक्सन कनोजिया नामक व्यक्ति दिया गया है, जिनमें से लगभग 20 गाले बनकर तैयार हो चुके हैं। इतना ही नहीं उक्त ठेकेदार द्वारा नूर फर्नीचर गली में फिर से 3 गालों का निर्माण कार्य भी किया गया है,जो नियमों को ठेंगा दिखाता है। स्थानीय शिकायतकर्ता का आरोप है कि जैक्सन कनोजिया खुद अवैध निर्माणों को तोड़ने के नाम पर मजदूरों की आपूर्ति (लेबर ठेका) लेता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर वह खुद नए अवैध निर्माण का जिम्मेदार भी है। स्थानीय शिकायतकर्ता का सवाल यह की जब बीएमसी ने पहले ही नोटिस दे रखा है, तो अब तक डिमोलिशन की कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या इसमे सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे मिलीभगत कर रहे है? अब देखना यह है कि मनपा आयुक्त भूषण गागरानी जमीनी स्तर पर कारवाई कर एल वार्ड के संबंधित अधिकारियो पर गाज गिराते हुए उक्त अवैध निर्माण पर कारवाई करा पाते है या फिर यह मामला भी कागज़ों में ही दबा देते है.?