
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के विरुद्ध उपजिलाधिकारी के तबातोड़ कार्यवाही के बावजूद, कई क्षेत्रो में अवैध मिटटी खनन का कार्य जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौसेमर में रात के अंधेरे में खनन माफिया जोरो से मिट्टी खनन करा रहे है,पूरी रात्रि खनन और ट्रैक्टरों की आवाजाही के चलते आसपास के लोगो की नींद ख़राब हो रही है। वही पर्यावरण को काफी नुक्सान हो रहा है।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाय।कार्यवाही भी चल रही है, बावजूद इसके चोरी छिपे माफिया खनन कराने से बाज नही आ रहे हैं। पहले दिन के उजाले में भी खनन होता था लेकिन शासन द्वारा शख्त रुख इख्तियार के कारण रात में खनन का काम चल रहा है।क्षेत्र के नौसेमर में अवैध खनन माफिया करा रहे हैं।ग्रामीणो का कहना था कि देर रात से सुबह 6 बजे तक मिट्टी खनन किया जा रहा है।सभी का कहना था कि ट्रैक्टरों की रात भर आवा जाही से लोगो की नींद हराम हो गयी है, मांग किया कि ऐसे लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाय।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सदर एसडीएम आनन्द कन्नौजिया ने कहा कि अवैध खनन करने वालो को किसी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा, जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’