उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सरकार चाहे जितना कोशिश कर ले किंतु बिजली विभाग अपने जिद पर अड़ा हुआ है।
शुक्रवार रात से प्रारंभ हुई पहली मानसूनी बारिश से बिजली आपूर्ति गुल हो गई जो ख़बर लिखे जाने तक बहाल नही हो सकी।
विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत बिद्दुत उप केन्द्र उतरौला का महुआ फीडर की स्थिति जो पहले हुआ करती थी उसी स्थिति पर आज भी बनी हुई है। जरा सी बारिश की बूंदे और हवाएं चलने लगीं तो बिजली गुल होना आम बात है। अब दावा किया जाता है 18 घंटे आपूर्ती की किंतु शाम होते ही बिजली का लुका छिपी का खेल प्रारंभ होकर 11 लगभग 11 बजे के बाद भी सुचारू रूप से संचलित हो पाती है कभी कभी तो पूरी रात ही लोगों को इंतजार करना पड़ता है। वैसे सरकार कोई भी हो बिजली विभाग पर किसी का कोई दबाव नहीं होता इसकी बानगी सरकारी नंबरों पर फ़ोन लगाकर देखा जा सकता है। क्योंकि कितना भी कोशिश कर ले आफिस का फ़ोन नही उठ सकता। उपभोकता मनी राम बताते हैं कि कई बार 7380981033 पर फ़ोन किया घंटी बजती रहती हैं किंतू कोई भी फोन रात में नही उठता। भुदकुंदा, शिकरा, बभनी बुजुर्ग, तिलखी बढ़या, देवारिया अर्जून, हरकिशन, महुआ धनी, सुरहिया देवर, मटियारियाँ समेत दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित है। वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार, अब्दुल मन्नान, नूर अहमद, राधे श्याम यादव, आदी ने बिजली आपूर्ति की मांग सासन प्रशासन से किया है। अवर अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि बारिश और आंधी से ब्रेक डाउन हो गया है रात से ही लगे हुए हैं कुछ देर बाद आपूर्ती बहाल हो जाएगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती