
कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली व कुख्यात संभालु बांधकाम माफिया बिन्नी दलवी से मिलीभगत ( भ्रष्टाचार ) के लग रहे आरोप- सूत्र
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा कुर्ला (प.) के कार्य क्षेत्र प्रभाग क्र.159 बर्नार्ड मार्केट अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड साकीनाका मुंबई ; 400072 मे कानून कायदो व मनपा के महसूल की धज्जीया उड़ाते हुए मनपा सहायक आयुक्त एल विभाग धनाजी हेर्लेकर के आदेशों की अवहेलना व ठेंगा दिखाते हुए टेम्प्रेरी स्टे कॉप्स के आड़ मे ठेकेदार बिन्नी दलवी ने धड़ल्ले से किया है चार मंजिला धोखादायक अनधिकृत व्यावसायिक नवनिर्माण पर कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली कब करेंगे कारवाई… ??
सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त अनधिकृत नवनिर्माण पर 27 दिसंबर 2023 को 354 A स्टॉप वर्क नोटीस व दिनांक 10 जनवरी 2024 को स्पिकिंग ऑर्डर जारी होने के बाद भी भ्रष्टाचार के आड़ मे दिलाया गया टेम्प्रेरी स्टे कॉप्स सिटी सिविल सूट न. 455 आफ 2024 पर क्या कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली रिप्लाय फाईल कर तोडक कारवाई करा पाएंगे या भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता संजय दूधभाते व सागर कर्पे ने इनको भी बराबर का हिस्सा दिया है।
मैं सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर से अनुरोध करता हु की उक्त अवैध नवनिर्माण की अनेको शिकायत आपको दी जा चुकी है कृपया उक्त विषय को गंभीरता से लेकर इस निर्माण कार्य को तोड़कर इसे संरक्षण दे रहे अधिकारियो पर कठोर कारवाई करे।
More Stories
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
अबू आज़मी का सदन से निलंबन सिर्फ़ काफ़ी नहीं -वसीम ख़ान