
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड द्वारा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बकैनिया में छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए 40 डेस्क एवं एक प्रोजेक्टर इंटर एक्टिव बोर्ड, कर्नल बिक्रांत सिंह तथा उनकी टीम के सूवेदार मेजर मोहन सिंह, सूवेदार शिशुपाल सिंह एवं हवलदार हरिओम द्वारा प्रदान किया गया। बैठने के लिए डेस्क एवं पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कर्नल बिक्रांत सिंह ने कहा इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। विज्ञान,गणित इतिहास और भूगोल हिंदी और अंग्रेजी में सभी बच्चे अपनी जिज्ञासा हल करेंगे।प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों में अपने पाठ्यक्रम की सभी समस्याएं हल होंगी। बच्चे नित नई लालसा के साथ पाठ्यक्रम सीखेंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने बच्चों को प्रोजेक्टर के बारे में बिस्तार से बताया। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देख आशीष दिया।इस कार्य के लिए कर्नल विक्रांत सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद दिया गया।इस दौरान पर्वत राम, राकेश सिंह, सुरजीत सक्सेना, राम औतार यादव तथा इंचार्ज प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार,राजीव सिंह,सतेंद्र कुमार,निर्देश पाल सिंह,मुकेश चन्द्र आदि शिक्षक सहित अभिभावक आदि मौजूद रहे।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया